रामनगर: वन प्रभाग कोसी रेंज के बांगाजाला क्षेत्र में हाथी को भगा रहे जल संस्थान के कर्मचारी के हाथ में सुतली बम फट गया, जिसकी वजह से कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जल संस्थान के कर्मचारी को इलाज के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. रामनगर के अधिकतर जगहों पर पानी की सप्लाई बांगाजाल पेयजल टैंकों के जरिए होती है.
बताया जा रहा है कि जल संस्थान के 8 कर्मचारी बांगाजाल पेयजल योजना से जुड़े टैंकों की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान हाथी कर्मचारियों के पास आ गया. इस दौरान बहादुर सिंह नाम के कर्मचारी ने हाथियों को भगाने के लिए सुतली बम में आग लगाया. इसी दौरान हाथी के नजदीक आने की वजह से बहादुर का ध्यान बम से हट गया, जिसकी वजह से सुतली बम हाथ में ही फट गया.