हल्द्वानी: गौला नदी में बाढ़ से बचाने के लिए नदी किनारे बनाए गए तटबंध बारिश के पानी में ही बह गए. इन तटबंधों के बह जाने के कारण गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गौला नदी के बिंदुखता इलाके में लगभग 6 करोड़ की लागत से तटबंध का निर्माण किया गया था, लेकिन बीते दिनों हुए बारिश में नदी के तटबंधों के बह जाने के कारण जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.
दरअसल, गौला नदी के बिंदुखता के ग्रामीण इलाकों को बाढ़ से बचाने के लिए नदी किनारे तटबंध बनाए गए थे. इसका निर्माण इसी वर्ष 6 करोड़ लागत से किया गया था. गुणवत्ता खराब होने के चलते बीते दिनों बारिश में नवनिर्मित कई तटबंध पानी के बहाव में बह गए, जिससे गांव के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.