उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौला नदी पर 6 करोड़ की लागत से बने तटबंध बहे, गांवों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

गौला नदी के बिंदुखता के ग्रामीण इलाकों को बाढ़ से बचाने के लिए नदी किनारे तटबंध बनाए गए थे. 6 करोड़ की लागत से निर्मित ये तटबंध बाढ़ से गांव की सुरक्षा करने वाले थे, लेकिन ये तटबंध बारिश के पानी में ही बह गए.

गौला नदी पर 6 करोड़ की लागत से बने तटबंध बहे.

By

Published : Jul 20, 2019, 3:37 PM IST

हल्द्वानी: गौला नदी में बाढ़ से बचाने के लिए नदी किनारे बनाए गए तटबंध बारिश के पानी में ही बह गए. इन तटबंधों के बह जाने के कारण गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गौला नदी के बिंदुखता इलाके में लगभग 6 करोड़ की लागत से तटबंध का निर्माण किया गया था, लेकिन बीते दिनों हुए बारिश में नदी के तटबंधों के बह जाने के कारण जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.

गौला नदी पर 6 करोड़ की लागत से बने तटबंध बहे.

दरअसल, गौला नदी के बिंदुखता के ग्रामीण इलाकों को बाढ़ से बचाने के लिए नदी किनारे तटबंध बनाए गए थे. इसका निर्माण इसी वर्ष 6 करोड़ लागत से किया गया था. गुणवत्ता खराब होने के चलते बीते दिनों बारिश में नवनिर्मित कई तटबंध पानी के बहाव में बह गए, जिससे गांव के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें:तीरथ ने संसद में बताया पलायन रोकने का तरीका, भट्ट बोले- फिर शुरू हों हाइड्रोपावर प्रोजक्ट्स

तटबंध बह जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की. ग्रामीणों ने बताया कि इसी साल तटबंध का निर्माण कराया गया था, लेकिन गुणवत्ता ठीक नहीं होने के चलते नदी के कई तटबंध बारिश के बहाव में बह गएस जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की है.

वहीं, इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि ग्रामीणों ने तटबंध बहने की शिकायत की है. इस मामले में एक जांच कमेटी गठित की जा रही है, जो तटबंध का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करेगी. मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details