रामनगर:नैनीताल जिले में रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार रात को करीब एक बजे हाथियों का झुंड जंगल के रास्ते कॉर्बेट फॉल के मुख्य गेट के पास पहुंच गया था. इस दौरान हाथियों ने वन विभाग की संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचाया.
कॉर्बेट फॉल गेस्ट हाउस को हाथियों ने किया तहस-नहस, TV कुर्सी-टेबल सब तोड़ डाले - हाथियों का झुंड
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में हाथियों के आतंक से लोग डरे हुए हैं. हाथियों ने कॉर्बेट फॉल गेस्ट हाउस में तोड़फोड की है.
कर्मचारियों ने मुताबिक हाथियों का झुड टिकट घर का दरवाजा तोड़ कर परिसर के अंदर पहुंच गया था. हाथियों ने टेबल, कुर्सियां, एलईडी टीवी व कई अन्य सामानों को रौंद दिया. साथ कुछ भवनों को भी नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें-बागेश्वर: असों गांव में गुलदार ने ली बुजुर्ग महिला की जान, ग्रामीणों में दहशत
कॉर्बेट फॉल इंचार्ज पूरन जोशी के मुताबिक हाथियों के इस उत्पात से वन विभाग की करीब एक लाख रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा. डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि हाथियों ने जो नुकसान किया है, उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है.