हल्द्वानी:जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाथियों के आतंक के चलते कई ग्रामीण इलाकों में काश्तकार दहशत के माहौल में हैं. वहीं, ताजा मामला रविवार देर रात का है. हाथियों के झुंड ने गौलापार के सुंदरपुर रैक्वाल गांव में एक काश्तकार की ढाई एकड़ गेहूं की फसल रौंद दी.
बता दें कि, हाथियों का झुंड जंगल से निकल एक किलोमीटर अंदर गांव तक पहुंच गया. हाथियों ने गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया. ऐसे में किसानों ने हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की वन विभाग से गुहार लगाई है.
सुंदरपुर रैक्वाल की ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल ने बताया कि रविवार रात हल्की बारिश होने की वजह से काश्तकार खेतों की सुरक्षा के लिए घर से नहीं निकले. ऐसे में हाथियों के झुंड ने देर रात जंगल से निकलकर किसान संजय पौडियाल के खेतों में जमकर उत्पात मचाते हुए गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया.