उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ रहे हाथी, लगातार फसलों को कर रहे बर्बाद - हल्द्वानी किसान फसल न्यूज

हल्द्वानी में जंगली हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया.

terror of elephants
हाथियों के आतंक से किसान परेशान

By

Published : Dec 4, 2019, 3:03 PM IST

हल्द्वानी:हल्दुचौड़, भांदेवनेवाड़ और गंगापुर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक है. हाथी फसलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं. दिनदहाड़े लोगों पर हमला भी कर रहे हैं. ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हाथियों के आतंक से निजात नहीं मिली, तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे.

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई साल से उनके क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बरकरार है, लेकिन इस बार हाथियों ने कुछ ज्यादा आतंक मचा रखा है. हाथी शाम ढलते ही जंगलों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं और गन्ने सहित सभी फसलों को रौंद रहे हैं. हाथियों के आतंक के चलते ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

फसलों को हाथी कर रहे बर्बाद

पढ़ें- जो काम सरकार 6 साल में नहीं कर पाई, गुलदार ने 6 महीने में कर दिखाया

आक्रोशित किसानों का कहना है कि मजबूरन उनको आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. किसानों ने शासन-प्रशासन से हाथियों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details