हल्द्वानी:हल्दुचौड़, भांदेवनेवाड़ और गंगापुर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक है. हाथी फसलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं. दिनदहाड़े लोगों पर हमला भी कर रहे हैं. ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हाथियों के आतंक से निजात नहीं मिली, तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई साल से उनके क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बरकरार है, लेकिन इस बार हाथियों ने कुछ ज्यादा आतंक मचा रखा है. हाथी शाम ढलते ही जंगलों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं और गन्ने सहित सभी फसलों को रौंद रहे हैं. हाथियों के आतंक के चलते ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हैं.