उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथियों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, 2 दिन बाद मिला शव - रामनगर में हाथियों ने बुजुर्ग को मार डाला

रामनगर के कारगिल पटरानी गांव के रहने वाले नैनराम (70) को हाथियों ने मौत के घाट उतारा है. नैनराम बीते दो दिन से लापता थे. वहीं, वन विभाग ने रात में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.

ramnagar news
बुजुर्ग का शव

By

Published : Oct 20, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 5:07 PM IST

रामनगरःवन प्रभाग तराई पश्चिमी आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले कारगिल पटरानी क्षेत्र में बीते दो दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हाथियों ने उसे मौत के घाट उतारा है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, वन महकमे ने ग्रामीणों को रात में घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

हाथियों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट.

जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिन पहले रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज के कारगिल पटरानी गांव के रहने वाले नैनराम (70) घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, आज खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को शिवनाथपुर में नैनराम का शव पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. वहीं, मृतक नैनराम की बहू चंपा ने आशंका जताई है कि हाथी ने उन्हें मौत के घाट उतारा है.

ये भी पढ़ेंःहर की पैड़ी पर आवारा पशुओं से स्थानीय लोग और सैलानी परेशान

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि उन्हें पटरानी के शिवनाथपुर के पास प्लॉट नंबर-34 में एक बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि घटनास्थल पर हाथियों की आमद ज्यादा है. ऐसे में उस क्षेत्र में हाथी पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को रात में बाहर न निकलने की हिदायत दी.

Last Updated : Oct 20, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details