रामनगरःवन प्रभाग तराई पश्चिमी आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले कारगिल पटरानी क्षेत्र में बीते दो दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हाथियों ने उसे मौत के घाट उतारा है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, वन महकमे ने ग्रामीणों को रात में घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिन पहले रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज के कारगिल पटरानी गांव के रहने वाले नैनराम (70) घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, आज खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को शिवनाथपुर में नैनराम का शव पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. वहीं, मृतक नैनराम की बहू चंपा ने आशंका जताई है कि हाथी ने उन्हें मौत के घाट उतारा है.