उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: धनगढ़ी में NH पर आया हाथियों का झुंड, मची अफरा-तफरी - रामनगर हाथी न्यूज

रामनगर में नेशनल हाईवे-309 पर हाथियों का झुंड आ गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया.

Ramnagar Latest News
रामनगर हाथी न्यूज

By

Published : Jan 4, 2021, 6:03 PM IST

रामनगर:वन विभाग के धनगढ़ी नेशनल हाईवे-309 पर हाथियों का झुंड आ गया. हाथियों के झुंड को देखकर कार चालकों ने कार बैक कर जान बचाई. हाथियों का झुंड करीब दो घंटे तक नेशनल हाइवे पर ही खड़ा रहा, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया. हाथियों के झुंड के जंगल की ओर जाने के बाद हाईवे सुचारू हो सका.

रामनगर में NH-9 पर आया हाथियों का झुंड.

वहीं, इस विषय में वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि रामनगर से मोहान के बीच में नेशनल हाईवे 309 पड़ता है. इसमें तीन कॉरिडोर हैं जो एलीफेंट कॉरिडोर के नाम से ही चिन्हित किए गए हैं. इनमें पातली दून कॉरिडोर, चिल्किया कोटा और कोटा मेलानी है. यह घटना धनगढ़ी के पास चिल्किया कोटा कोरिडोर की है.

पढ़ें- कूड़े-कचरे से पटा हरिद्वार, गंदगी के बीच होगा कुंभ श्रद्धालुओं का स्वागत!

ललित जोशी ने बताया कि चिल्किया कोटा कॉरिडोर पर वन्यजीवों का फ्रिक्वेंटली मूवमेंट बना रहता है. क्योंकि यह क्षेत्र कॉर्बेट पार्क से लगता हुआ है. ऐसे में लोगों को वन विभाग लगातार होर्डिंग्स और बोर्ड लगाकर सचेत रहने के लिए जागरूक करता है. साथ ही क्षेत्रों में वन विभाग की टीम गश्त भी करती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details