रामनगर:वन विभाग के धनगढ़ी नेशनल हाईवे-309 पर हाथियों का झुंड आ गया. हाथियों के झुंड को देखकर कार चालकों ने कार बैक कर जान बचाई. हाथियों का झुंड करीब दो घंटे तक नेशनल हाइवे पर ही खड़ा रहा, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया. हाथियों के झुंड के जंगल की ओर जाने के बाद हाईवे सुचारू हो सका.
वहीं, इस विषय में वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि रामनगर से मोहान के बीच में नेशनल हाईवे 309 पड़ता है. इसमें तीन कॉरिडोर हैं जो एलीफेंट कॉरिडोर के नाम से ही चिन्हित किए गए हैं. इनमें पातली दून कॉरिडोर, चिल्किया कोटा और कोटा मेलानी है. यह घटना धनगढ़ी के पास चिल्किया कोटा कोरिडोर की है.