कालाढूंगी:इनदिनों ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. एक तरफ जहां बीते किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ी. वहीं, अब हाथियों ने किसानों की नाक में दम कर रखा है. शाम ढलते ही हाथी किसानों के खेतों में आ धमकते हैं और उनकी मेहनत को अपने कदमों तक रौंद देते हैं. जिसके चलते किसानों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
बता दें कि कालाढूंगी के ग्रामसभा विजयपुर में हाथी इनदिनों जमकर उत्पात मचा रखा है. जिसके चलते किसान खासे परेशान हैं. ग्रामसभा विजयपुर, देवलचौड़, झलुवाझाला व चिंतपुर गावों में किसानों की मेहनत पर हाथियों ने पानी फेर दिया है. जहां एक ओर हाथियों के गांव में घुसने से जहां फसल को नुकसान हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर हाथियों की धमक के कारण ग्रामीण दहशत में है. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़े-डोईवाला: हाथियों ने रौंदी किसानों की फसल, किसानों ने की सौर ऊर्जा चालित विद्युत तार बाड़ की मांग