उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों की उपज को रौंद रहे गजराज, खौफजदा ग्रामीण - Haldwani News

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्दुचौड़ क्षेत्र के गंगापुर, भांग देव सहित कई गांव में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक छाया हुआ है. जिससे लोग खौफजदा हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 19, 2019, 9:20 AM IST

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्दुचौड़ क्षेत्र के गंगापुर, भांग देव सहित कई गांव में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक छाया हुआ है. हाथी शाम ढलते ही जंगलों से निकालकर ग्रामीण इलाकों में धान और गन्ने की फसल को रौंद रहे हैं. यही नहीं हाथी अब लोगों को ऊपर भी हमला करने के लिए भी दौड़ रहे हैं. ऐसा ही वाकया देर रात हुआ जब हाथियों के झुंड गंगापुर गांव में पहुंचा और जमकर खेतों में उत्पात मचाया.

हाथी जमकर मचा रहे उत्पात.

जंगली हाथियों का झुंड देर रात गंगापुर गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई. गांव में हाथी आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया गया. वहीं ट्रैक्टर की लाइट की रोशनी और ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए हाथियों को भगाने की कोशिश की. लेकिन हाथी ग्रामीणों पर हमला करने के लिए दौड़ पड़े.

पढ़ें-खुशखबरी: कोटद्वार में जल्द खुलेगा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का रिसेप्शन द्वार

किसी तरह स्थानीय लोग हाथियों को भगाने में कामयाब रहे. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड रात गांव में पहुंचा लेकिन एक हाथी गांव के काफी अंदर आ गया और फसलों पर जमकर उत्पात मचाने लगा. हाथी को भगाने की कोशिश की गई तो उल्टा उनके ऊपर हमला बोल दिया. जिसके बाद लोगों ने भाग कर जान बचाई. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन वन विभाग उनकी एक भी नहीं सुन रहा है. ऐसे में अब हाथियों से जान माल का भी खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details