उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन चौकी तोड़ी, रौंदी फसल - Elephants terror in Ramnagar

रामनगर के कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम सभा धमोला विजयपुर में हाथियों का लगातार आतंक जारी है. देर रात हाथियों के झुंड ने वन विभाग की धमोला चौकी को तोड़ दिया और ग्रामीणों की कई एकड़ में खड़ी धान की फसल रौंद डाली.

Ramnagar
Ramnagar

By

Published : Oct 15, 2021, 2:09 PM IST

रामनगर:कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम सभा धमोला विजयपुर में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात हाथियों के झुंड ने वन विभाग की धमोला चौकी को तोड़ दिया. इस दौरान चौकी में ड्यूटी पर तैनात वन कर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, ग्राम धमोला में किसानों की कई एकड़ में खड़ी धान की फसल को बर्बाद कर दिया है.

कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा धमोला व विजयपुर धमोला में आए दिन हाथियों का आतंक देखा जा सकता है. जिससे ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. वहीं, देर रात ग्रामसभा धमोला में हाथियों ने कई एकड़ धान की फसल रौंद डाली.

साथ ही हाथियों ने देचोरी वन रेंज अंतर्गत धमोला वन चौकी को भी तहस-नहस कर दिया. हाथियों ने पानी की टंकी, दरवाजे, खिड़कियां, अलमारी सहित चारपाई भी तोड़ डाली. उस वक्त चौकी में ड्यूटी पर तैनात वन कर्मी ने बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद वन कर्मी ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी.

पढ़ें:पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट का बिजरानी जोन, पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड टूरिस्ट

वहीं, हाथियों के आंतक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सांसद प्रतिनिधि को इसका संज्ञान लेने को कहा है. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को इस मामले से अवगत कराया. जिस पर अजय भट्ट ने तुरंत इस मामले में चीफ कंजरवेटर और डीएफओ को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details