कालाढूंगी:तराई पश्चमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत कमोला क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ रहा है. कमोला के निवासी दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. बीते रोज भी एक हाथी कामोला आबादी क्षेत्र में घुस आया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शंख और घंटिया बजाकर हाथी को किसी तरह भगाया.
आवाजें सुनकर पहले तो हाथी ग्राम प्रधान मदन बधानी के गन्ने के खेत में घुस गया. उसके बाद आर्मी कैंट क्षेत्र की ओर चला गया. परेशान ग्रामीणों ने बन्नाखेड़ा रेंज के रेंजर मर्तोलिया से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है, साथ ही ग्राम सभा में रात में गश्त बढ़ाने की भी गुहार लगाई है.