उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: थम नहीं रहा हाथियों का उत्पात, ध्वनि यंत्र दिलाएगा निजात - Elephant Terror News in Haldwani

हल्दुचौड़ क्षेत्र के गंगापूर, भांदेव नेवाड़ सहित आसपास के इलाकों में हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग इन क्षेत्रों के जंगलों के किनारे 3 किलोमीटर में सोलर फेंसिंग और अनायडर्स ध्वनि यंत्र लगाने की तैयारी कर रहा है

हल्द्वानी में हाथियों का आतंक न्यूज Elephant Terror News in Haldwani
हाथियों के आतंक से निजात दिलाएगा सोलर फैंसी और अनायडर्स ध्वनि यंत्र

By

Published : Dec 16, 2019, 7:48 PM IST

हल्द्वानी:हल्दुचौड़ क्षेत्र में वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त और लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने गंगापूर, भांदेव नेवाड़ सहित आसपास के इलाकों में हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए इन क्षेत्रों के जंगलों के किनारे 3 किलोमीटर में ध्वनि यंत्र लगाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते वन संरक्षक, पराग मधुकर धकाते

बता दें कि मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त पराग मधुकर घकाते और विधायक नवीन दुम्का ने हल्दुचौड़ क्षेत्र में हाथियों द्वारा लगातार फसलों को किए जा रहे नुकसान का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने गांवों से सटे जंगलों के किनारे 3 किलोमीटर दायरे में सोलर फेंसिंग वायर और 10 अनायडर्स ध्वनि यंत्र लगाने के नर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती

वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते ने कहा कि इन इलाकों में हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग के अतिरिक्त गश्ती दल तैयार किए हैं. गश्ती दल द्वारा लगातार हाथियों की आवाजाही पर निगरानी की जा रही है. वन विभाग की प्राथमिकता रहेगी की हाथी ग्रामीण इलाकों में न पहुंच पाएं ताकि जान-माल की क्षति न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details