उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हाथी' का चुनाव चिन्ह लेकर चुनावी प्रचार कर रहे नेताओं को हाथियों ने दौड़ाया, देखें वीडियो - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

कालाढूंगी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए मैदान में गए बसपा प्रत्याशी सुंदरलाल आर्य की शनिवार को जान पर बन आई थी. उन्होंने और उनके समर्थकों ने जैसे-तैसे हाथियों से अपनी जान बचाई. चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी के पीछे हाथी दौड़ पड़ा था.

elephant
नैनीताल

By

Published : Feb 5, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:16 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. शनिवार को प्रचार-प्रसार करने के दौरान कुछ नेताओं की जान पर बन आई थी, उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. मामला नैनीताल जिले का है. यहां चुनावी प्रचार में गए बसपा नेताओं के काफिल को हाथियों ने दौड़ा लिया था.

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सुंदरलाल आर्य शनिवार को प्रचार-प्रसार करने के लिए गए हुए थे. तभी कोटाबाग इलाके में हाथियों का झुंड सड़क पर खड़ा था.

चुनावी प्रचार कर रहे नेताओं को हाथियों ने दौड़ाया

पढ़ें-शादी समारोह पार्टी में हरदा ने जमकर लगाए ठुमके, कहा- BJP महंगाई-बेरोजगारी पर करें बात

गाड़ियों को देखकर हाथी उग्र हो गया और सुंदरलाल आर्य के काफिले के पीछे भागने लगा. हाथी अपनी कार की तरफ आता देख सभी नेता डर गए और उन्होंने गाड़ी को पिछे की तरफ दौड़ा. हालांकि कुछ दूर दौड़ाने के बाद हाथी दूसरी तरफ भाग निकले.

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details