हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. शनिवार को प्रचार-प्रसार करने के दौरान कुछ नेताओं की जान पर बन आई थी, उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. मामला नैनीताल जिले का है. यहां चुनावी प्रचार में गए बसपा नेताओं के काफिल को हाथियों ने दौड़ा लिया था.
जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सुंदरलाल आर्य शनिवार को प्रचार-प्रसार करने के लिए गए हुए थे. तभी कोटाबाग इलाके में हाथियों का झुंड सड़क पर खड़ा था.