उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: गजराजों का बढ़ा कुनबा, कॉर्बेट प्रशासन में खुशी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में साल 2015 में 1,035 हाथियों को देखा गया था. वहीं, इस बार 189 हाथियों की बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे हाथियों की संख्या 1,224 पहुंच गई है.

By

Published : Jun 30, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 5:33 PM IST

ramnagar news
हाथी

रामनगरःइस बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गजराज को कुनबा बढ़ा है. कार्बेट प्रशासन की मानें तो इस बार 189 हाथियों की वृद्धि हुई है. जिससे हाथियों की संख्या 1224 पहुंच गई है. वहीं, कॉर्बेट प्रशासन में खुशी की लहर है.

बता दें कि बीते 6 से 8 जून के बीच हाथियों की गणना की गई थी. जिसका कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने पूरा विश्लेषण कर बीते हफ्ते देहरादून के चीफ वार्डन को भेजा था. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ बोर्ड बैठक में इसके आंकड़े जारी किए गएं. जिसके तहत कॉर्बेट पार्क में हाथियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. गौर हो कि साल 2015 में कॉर्बेट पार्क में 1,035 हाथियों को देखा गया था. वहीं, इस बार कुल 1,224 हाथी देखने को मिले हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बढ़े 189 हाथी.

ये भी पढ़ेंःटाइगरों की सुरक्षा के लिए सीटीआर में जल्द होगा टाइगर प्रोटक्शन फोर्स का गठन

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी का कहना है कि 6 से 8 जून के बीच हाथियों की गणना की गई थी. उसके नतीजे सामने आ गए है. जिसमें हाथियों की वर्तमान संख्या 1,224 है. इसके साथ ही 189 हाथियों की बढ़ोत्तरी हुई है. कॉर्बेट प्रशासन इसे पार्क के लिए अच्छा संकेत मान रहे हैं तो वहीं वन्यजीव प्रेमी भी हाथियों की संख्या में बढ़ोत्तरी से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details