उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर वन प्रभाग में हाथियों की गणना पूरी, जसपुर रेंज में 41 हाथी

रामनगर वन प्रभाग में हाथियों की गणना पूरी हो गई है. वन प्रभाग के जसपुर रेंज में इस बार 41 हाथी देखे गये हैं.

By

Published : Jun 22, 2020, 10:27 PM IST

Ramnagar Latest News
रामनगर न्यूज

रामनगर: नैनीताल जनपद के रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी में हाथियों की गणना पूरी कर ली गई है और इसके नतीजे भी सामने आ गये हैं. वन प्रभाग के जसपुर रेंज में इस बार 41 हाथी देखे गये हैं, जिसमें 34 हाथी उत्तरी जसपुर रेंज व 7 हाथी दक्षिणी जसपुर रेंज में देखे गए हैं.

एशियाई हाथियों के लिए मशहूर उत्तराखंड में राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही 11 वन प्रभागों में फैले हाथियों के बसेरे में इनकी गणना का कार्य 2 हफ्ते पहले किया गया था. जिसके नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. आज वन प्रभाग रामनगर तराई पश्चिमि में हाथियों के नतीजे सामने आये हैं, जिसमें इस बार 41 हाथियों को देखा गया है.

रामनगर वन प्रभाग में हाथियों की गणना पूरी.

पढ़ें- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तो खुल गए, पर कब खुलेंगे मॉल्स, कर्मचारी परेशान

प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हाथियों की गणना का कार्य हर 5 साल में की जाती है. वहीं, साल 2015 में वन विभाग के तराई पश्चिमी में 27 हाथियों को देखा गया था. वहीं, इस बार 14 हाथियों की बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details