रामनगर: नैनीताल जिले में कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास के गुजर रही सड़कों पर कभी-कभी सफर करना भारी पड़ जाता है. ऐसी ही एक नजारा मंगलवार शाम देखने को मिला. यहां अचानक सड़क पर हाथियों का झुंड आ (Kaladhungi Kotabagh road in Ramnagar) गया. हाथियों का झुंड देखकर कार और बाइक सवार लोगों की सांसें अटक गई (elephant herd blocked road) थी. राहगीरों ने किसी तरह हाथियों के झुंड से अपना पीछा छुड़ाया और जान बचाई.
सड़क पर हाथियों का झुंड देख राहगीरों की थम गई थी सांसें, करीब 20 मिनट तक रास्ता रोके खड़े रहे हाथी
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया (elephant herd blocked road) था. हाथियों का झुंड देखकर राहगीरों की सांसें अटक गई (elephant herd in Ramnagar) थी. वहीं, हाथी करीब 20 मिनट तक रास्ता रोके खड़े (Kaladhungi Kotabagh road in Ramnagar) रहे.
ये पूरा मामला रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग का है. मंगलवार शाम को करीब 5 बजे हाथियों का झुंड आने से मार्ग पर आ गया था. काफी देर तक हाथियों का झुंड (elephant herd in Ramnagar) बीच सड़क पर ही खड़ा रहा. इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी वहीं फंस रही.
अचानक हाथियों के झुंड को लेकर बीच रास्ते में फंसे लोगों की सांसें अटक रही. लोगों ने धीरे-धीरे अपनी गाड़ियों की पीछे करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने तत्काल वन विभाग को कॉल किया, लेकिन वन विभाग की टीम के आने से पहले ही हाथियों का झुंड जंगल में चल गया. हाथी करीब 20 मिनट तक सड़क पर डटे रहे. गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.