रामनगर: वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के अंतर्गत एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Elephant dies under suspicious circumstances) हो गई. हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन महकमा में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हाथी की मौत का कारण पता लग जाएगा.
रामनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
कालाढूंगी रेंज के बोर बीट थपलिया गांजा गांव कक्ष संख्या 4 में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, हाथी की मौत कैसे हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं.
रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के कालाढूंगी रेंज में बोर बीट थपलिया गांजा गांव कक्ष संख्या 4 में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही हाथी की मौत की जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी. फिलहाल, हाथी की मौत कैसे हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है.
वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर से पशु चिकित्सकों को बुलाया गया है. हाथी का पोस्टमॉर्टम (elephant post mortem) कराया जाएगा. जिसके बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं.