उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - elephant died in haldwani

हल्द्वानी के लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई. जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

elephant dies
elephant dies

By

Published : Feb 20, 2022, 9:28 AM IST

हल्द्वानी:लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी (25) की मौत हो गई. वहीं हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना आज सुबह 4:30 की बताई जा रही है, जब हाथी मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग जांच में जुट गई है.

तराई केंद्रीय वन प्रभाग अंतर्गत लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चौकी चेक पोस्ट के पास लालकुआं-बरेली रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवत: हाथियों का झुंड गांव में पहुंचा होगा, जहां हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया.

पढ़ें:500 मीटर की दूरी पर पड़ा रहा घायल हाथी, 48 घंटे जंगल की खाक छानते रहे वनकर्मी

बता दें कि, लालकुआं के उक्त स्थान पर पूर्व में भी हाथियों की ट्रेनों की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके बावजूद वन विभाग ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. वहीं हाथियों के लगातार ट्रेन की चपेट में आने की घटनाएं सामने आ रही हैं. 6 माह पूर्व भी काशीपुर-लालकुआं रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details