हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के अंतर्गत ढिमरी ब्लॉक में एक मादा हाथी का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है.
उप प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि ढिमरी ब्लॉक वन क्षेत्र में हाथी की मौत की सूचना गश्त कर रहे वन कर्मियों ने दी. मादा हाथी की उम्र 30 से 40 साल के आसपास बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी और उसके बच्चे की मौत हुई थी. उस दौरान ट्रेन के चपेट में आने से एक हाथी भी घायल हो गया था, जो बाद में जंगल की ओर भाग गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड में ट्रेन की रफ्तार बनी हाथियों के लिए काल, 20 साल में इतने हाथी कटकर मरे