उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी वन विभाग में हाथी की मौत से मचा हड़कंप, गौला रेंज का मामला

गौरतलब है कि 3 माह पहले ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग में ट्रेन से कटकर तीन हाथियों की मौत हो गई थी. ऐसे में एक और हाथी की मौत के बाद वन महकमे की गौला रेंज में हड़कंप मचा हुआ है.

uttarakhand news
वन विभाग में हाथी की मौत से मचा हड़कंप.

By

Published : Feb 8, 2022, 3:57 PM IST

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज में एक हाथी की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर उसे जंगल में दफन कर दिया. वनाधिकारियों के मुताबिक, नर हाथी की उम्र 50 साल के करीब रही होगी और इसकी मौत बीमारी के कारण हुई है.

तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा सूचना दी गई कि मोटाहल्दू खनन निकासी गेट से लगे जंगल में एक नर हाथी का शव पड़ा हुआ था.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के बाद पाया कि हाथी की उम्र 50 साल के आसपास बताई जा रही है. अनुमान है कि इसकी मौत बीमारी के चलते हुई है. वहीं, हाथी की मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच के बाद ही चल पाएगा.

पढ़ें-हल्द्वानी सीट: कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, SP-AIMIM प्रत्याशियों ने भरी हुंकार

गौरतलब है कि 3 माह पहले ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग में ट्रेन से कटकर तीन हाथियों की मौत हो गई थी. ऐसे में एक और हाथी की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग विभाग की टीम ने हाथी के शव को जांच के बाद जंगल में दफन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details