रामनगर:कॉर्बेट पार्क से लगते क्षेत्रों में हाथियों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बीते दिन नेशनल हाईवे से लगी एक अस्थायी चाय की दुकान को हाथी ने ध्वस्त कर दिया. सुबह जब महिला दुकान खोलने पहुंची तो उसके होश उड़ गए. हाथी ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया था और सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था.
बता दें कि कॉर्बेट पार्क से लगते वन विभाग क्षेत्र में हेमा टम्टा की चाय की दुकान पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया. सुबह जब दुकान स्वामी हेमा टम्टा दुकान खोलने पहुंची तो वह दंग रह गईं. जिस दुकान से उसका घर चलता था, वह हाथी ने उजाड़ दी. हेमा को अब रोजी-रोटी की चिंता सता रही है. हेमा का कहना है कि दुकान से ही उसका घर चलता था.