रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढीकाला रेंज में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. गुरुवार सुबह गश्त के दौरान कर्मचारियों ने जंगल में एक 25 वर्षीय नर हाथी का शव बरामद किया. इसकी सूचना कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक को दी गई.
बता दें कि गुरुवार सुबह गश्त पर निकले कर्मचारियों ने एक नर हाथी का शव बरामद किया. जिसकी सूचना कर्मचारियों ने अपने उच्चधिकारियों को दी. जिसके बाद सूचना पाकर रेंज अधिकारी सहित पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची.