उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: फाटो रेंज में मिला हाथी का शव, पड़ताल में जुटा वन महकमा - रामनगर हाथी का शव मिला

रामनगर के फाटो रेंज में एक हाथी का शव मिला है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वहीं हाथी के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Ramnagar Elephant News
रामनगर हाथी का शव

By

Published : Jul 19, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 9:00 AM IST

रामनगर:वन प्रभाग रामनगर तराई पश्चिमी में पड़ने वाले फाटो रेंज के फीका बीट में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं.

फाटो रेंज में मिला हाथी का शव.

बता दें, वन विभाग तराई पश्चिमी के फाटो रेंज के फीका बीट में स्थानीय लोगों ने एक हाथी को मृत देखा, ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल ही वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हाथी के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. वन कर्मियों का अनुमान है कि हाथी की मौत करंट लगने या ब्रेन हैमरेज से हुई होगी.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 : एम्स में सोमवार से शुरू होगा 'कोवैक्सीन' का मानव परीक्षण

हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हाथी के कुछ अंगों को सैंपलिंग के लिए आईवीआरआई बरेली को भेजा जाएगा. उसके बाद ही हाथी की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. बता दें, बीते साल भी पतरामपुर रेंज के ग्राम हजीरा के जंगल में एक हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी.

Last Updated : Jul 19, 2020, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details