उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के मोहान में हथिनी ने कार तोड़ी, दुकानों में की जमकर तोड़फोड़ - रामनगर के मोहान क्षेत्र

वन प्रभाग रामनगर (Ramnagar Forest Division) के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मोहान क्षेत्र (Ramnagar Village Mohan) में एक हथिनी ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं हथिनी के हमले के बाद मोहान क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हथिनी ने अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान थाने में तैनात दारोगा की स्कॉर्पियो वाहन को भी नुकसान पहुंचाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 10:05 AM IST

रामनगर: वन प्रभाग रामनगर (Ramnagar Forest Division) के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मोहान क्षेत्र (Ramnagar Village Mohan) में एक हथिनी ने जमकर उत्पात मचाया. हथिनी ने एक दारोगा की स्कॉर्पियो और दुकानों के बाहर जमकर फोड़फोड़ की. वहीं हथिनी के हमले के बाद मोहान क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों में दहशत (Ramnagar Elephant Terror) है. साथ ही वन विभाग द्वारा हथिनी पर नजर रखीं जा रही है.

गौर हो कि रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र हाथी बाहिल्य क्षेत्र है, अक्सर हाथी उत्पात मचाते रहते हैं. वहीं क्षेत्र में ही पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में एक हथिनी ने जमकर उत्पात मचाया. हथिनी ने अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान थाने में तैनात दारोगा की स्कॉर्पियो और दुकानों के बाहर जमकर फोड़फोड़ की. हथिनी के हमले के बाद मोहान क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान थाने में तैनात दारोगा विनोद कुमार मोहान क्षेत्र में रहते है. उन्होंने बताया कि वाहन को कमरे के बाहर खड़ा किया था. वहीं रात को एक हथिनी उनके कमरे की ओर आई और हथिनी ने वाहन के शीशे तोड़ दिए.

हथिनी ने वाहन के तोड़े शीशे.
पढ़ें- हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व इलाके में बाइक सवार पर हाथी का हमला, पटककर मार डाला

इसके बाद हथिनी ने मोहान में स्थित कई दुकानों आदि में तोड़फोड़ की. जिसके बाद हथिनी जंगल की ओर चली गई. हथिनी के हमले के बाद मोहान क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि हथिनी के हमले में वाहन में करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. कोसी रेंज (Ramnagar Kosi Range) के मोहान गेट के प्रभारी राजेश तड़ियाल ने बताया कि पहले भी कई बार हाथियों द्वारा दुकानों पर हमला किया गया है. ताजा घटना के बाद वन विभाग ने कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों से रात में न निकलने की अपील की है.

Last Updated : Sep 13, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details