उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंचाई नहर में गिरा हाथी का बच्चा, फंसने से मौत

कालाढूंगी में रविवार को एक हाथी के बच्चा नहर में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी का बच्चा नहर में पानी पीने गया था. इस दौरान वह फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Kaladhungi
सिंचाई नहर में फंसने से हाथी के बच्चे की मौत

By

Published : Mar 29, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 10:02 PM IST

कालाढूंगी: ग्रामीण इलाके के सिंचाई नहर में फंसने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथी के बच्चे का रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिंचाई नहर में गिरा हाथी का बच्चा, फंसने से मौत

रेंज अधिकारी गवास्कोटि ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधिकारी मानकर रहे हैं कि हाथी का बच्चा सिंचाई नहर में पानी पीने गया था. इस दौरान वह सिंचाई नहर में फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई है. हाथी के बच्चे की उम्र करीब 6 से 8 महीने का बताया जा रहा है.

रविवार को ग्रामीणों ने सुबह गश्त पर निकले वन कर्मियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद आनन- फानन में वन कर्मियों ने डीएफओ रेंज अधिकारी अमित गवास्कोटि के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंची. हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:'लॉकडाउन' से खनन और शराब का कारोबार पर पड़ा 'ताला', राजस्व को लगा जबरदस्त 'झटका'

डीएफओ वी पी सिंह ने बताया कि कालाढूंगी रेंज अधिकारी ने सूचना दी कि हाथी के बच्चे की नहर में फंसने से मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

Last Updated : Mar 29, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details