रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के ढेला रेंज में अचानक एक टस्कर हाथी (elephant) सड़क पर आ धमका. जिससे पर्यटकों की धड़कने तेज हो गई. हाथी के सड़क पर आ जाने से काफी देर तक आवाजाही भी बंद रही. वहीं, कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने बमुश्किल हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा. जिसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों में वन्यजीवों (wildlife) का सड़कों पर आना आम बात है, लेकिन कभी कभार ये वन्यजीव जंगलों से बाहर आकर आवाजाही को घंटों तक रोक देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज (dhela range of corbett tiger reserve) का बताया जा रहा है. जिसमें एक टस्कर हाथी जंगल से निकलकर सड़क के बीचों-बीच आकर खड़ा हो गया. जिससे पर्यटकों के वाहनों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. जिसके बाद मौके पर लोगों ने इसकी सूचना कॉर्बेट प्रशासन को दी.