हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग में इन दिनों हाथियों के आतंक (Elephant terror in Gaulapar region) से लोग परेशान हैं. शाम ढलते ही हाथी जंगलों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों में दहशत बनी हुई है. दो दिन पहले रात में हाथियों के झुंड ने चिड़ियाघर बगजाल रोड पर सड़क पर खड़े राहगीरों का रास्ता रोक दिया था. मंगलवार देर रात हाथियों के झुंड ने बागजाला जूनियर हाईस्कूल की चारदीवारी तोड़ (Elephants broke the school boundary wall) दी. साथ ही हाथियों के झुंड ने स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाया.
हाथियों के झुंड ने बागजाला जूनियर हाईस्कूल(Elephant herd enters Bagjala Junior High School) में बने शौचालय को भी तोड़ दिया. साथ ही कई अन्य जगहों को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है. घटना के बाद से ग्रामीण डर के साए में हैं. चारदीवारी टूटने से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. विद्यालय परिसर में बच्चों को खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द हाथियों के आतंक से निजात दिलाई जाए.