उत्तराखंड

uttarakhand

'सावन' ने मनाया अपना पहला बर्थडे, काटा 140 KG का केक

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी के बच्चे सावन का पहला जन्मदिन बनाया गया. इस मौके पर 140 किलो के वजन का खास केक भी तैयार किया गया. यह पहला मौका है जब कॉर्बेट में किसी पालतू जानवर का जन्मदिन मनाया गया.

By

Published : Aug 2, 2019, 8:12 PM IST

Published : Aug 2, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 11:40 AM IST

एक साल के सावन ने काटा 140 किलो का केक

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ में पहली बार किसी जानवर का जन्मदिन मनाया गया. हाथी कैंप में हाथी के बच्चे सावन पूरे एक साल का हो गया है. सावन का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. हाथियों को खाने में पसंद आने वाली वस्तुओं से एक खास केक बनाया गया. 140 किलो वजनी इस केक को सावन ने बड़े चाव से खाया. इस दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने सावन और उसकी मां कंचम्भा की पूजा भी की.

गौरतलब है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से 9 हाथी लाए गए थे. जिसमें एक कंचम्भा नामक हथिनी भी थी, जोकि गर्भवती थी. कालागढ़ स्थित हाथी कैंप में हथिनी ने 2 अगस्त 2018 को एक नर बच्चे को जन्म दिया था. जिसका नाम विभाग ने सावन रखा. शुक्रवार को सावन नामक हाथी का बच्चा एक साल का हो गया. जिसका जन्मदिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ एलिफेंट कैंप में मनाया गया.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार मनाया गया हाथी का जन्मदिन.

पढ़ेंः विश्व बाघ दिवसः उत्तराखंड में बढ़े 102 बाघ, पीएम मोदी ने बताई ये बात

खास चीजों से बनाया गया केक
सावन का जन्मदिन मनाने के लिए खास वस्तुओं से निर्मित केक बनाया गया. 140 किलो वजनी केक को बनाने के लिए विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग किया गया. जिसमें पटेरा, गेहूं का भूसा, चरी घास, दूब घास, केला, गुड़ और आटे के लड्डू चीजें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जिन वस्तुओं से को मिलाकर केक बनाया गया है. उनको हाथी बड़े शौक से खाते हैं.
इस मौके पर सावन और उसकी मां कंचम्भा हथिनी की बाकायदा पूजा अर्चना की गयी और सावन को केक के पास ले जाया गया. सावन ने अपनी सूंड से केक को खाकर जन्मदिन मनाया. इस दौरान कॉर्बेट के अधिकारी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

पढ़ेंः लम्बी बीमारी के बाद हथिनी लक्ष्मी की मौत, वन प्रभाग में शोक की लहर

इस मौके पर कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि सावन नामक हाथी एक साल का हो गया है. हाथी के इस बच्चे का स्वास्थ सामान्य है और इसकी ग्रोथ बहुत अच्छी हो रही है. पशु चिकित्सक इसके स्वास्थ्य की निगरानी रखे हुए हैं.

Last Updated : Aug 3, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details