उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजरानी रेंज में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला, तीन गंभीर रूप से घायल - हाथी के हमले में महिलाएं घायल

बिजरानी रेंज के जंगल में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिलाएं तुलसी देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. उनका इलाज रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

हाथी का हमला
elephant attack

By

Published : Oct 25, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 7:31 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया. तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी घायल महिलाओं को राम दत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ये सभी महिलाएं कॉर्बेट पार्क के आमडंडा खत्ता की रहने वाली हैं. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज के जंगल में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया. हमला होते ही महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. कुछ महिलाओं ने जंगल में भागकर जान बचाई, लेकिन तीन महिलाएं हाथी के हमले से नहीं बच पाई. हाथी ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल महिलाओं को रामनगर ले आए. फिलहाल, महिलाओं का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

हाथी के हमले में महिलाएं घायल.

ये भी पढ़ेंःलैंसडाउन वन प्रभाग वन्यजीवों के लिए सुरक्षित, हाथी और टाइगर के लिए बना 'स्वर्ग'

बता दें कि हाथी के हमले में आमडंडा खत्ता निवासी तुलसी देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. तीनों महिलाएं अपने ही गांव की कुछ महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थीं. बताया जा रहा है कि 20 महिलाएं एक साथ मिलकर घास काट रहीं थीं. तभी हाथी ने हमला कर दिया. वहीं, हाथी के हमले के बाद ग्रामीण काफी खौफजदा हैं. अब वो चारा-पत्ती आदि के लिए जंगल जाने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर सड़क हादसे में गुलदार और युवक की मौत

वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि बिजरानी रेंज के फूलताल ब्लॉक के कंपार्टमेंट नंबर 1 में ये घटना घटित हुई है. हाथी की निगरानी के लिए घटनास्थल के पास वन कर्मियों की गश्त शुरू करा दी गई है. साथ ही उन्होंने महिलाओं व ग्रामीणों से जंगल में अकेले न जाने की अपील की है. साथ ही कहा कि घायल महिलाओं का विभागीय स्तर पर उपचार कराने के साथ ही नियमानुसार उन्हें मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 25, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details