हल्द्वानी:कोर्ट के निर्देश के बाद रेलवे द्वारा हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र के 1581 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने की कवायद शुरू हो गई है. इन सबके बीच रेलवे ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर उक्त क्षेत्र में नए विद्युत कनेक्शन नहीं देने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद विद्युत विभाग अब बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को नए कनेक्शन देने से मना कर दिया है. साथ ही विद्युत विभाग पुराने कनेक्शनों की जांच में भी जुट गया है.
रेलवे द्वारा 1580 लोगों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर भूमि खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. आरटीआई कार्यकर्ता रविशंकर ने पत्र लिखकर अतिक्रमणकारियों को नियम विरुद्ध बिजली के कनेक्शन देने की शिकायत रेलवे से की गई थी. जिसके बाद रेलवे ने पत्र लिखकर विद्युत विभाग को आगे कनेक्शन नहीं दिए जाने और उक्त कनेक्शन को हटाने के निर्देश दिए हैं.