उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चित्रशिला घाट पर जल्द बनकर तैयार होगा विद्युत शवदाह गृह, मेयर ने दिए निर्देश - हल्द्वानी मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला

हल्द्वानी रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर जल्द विद्युत शवदाह गृह बनने की उम्मीद है. मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए.

जल्द बनेगा विद्युत शवदाह गृह
जल्द बनेगा विद्युत शवदाह गृह

By

Published : Apr 28, 2021, 8:13 AM IST

हल्द्वानी: रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने की मांग अब जल्द पूरी होने जा रहा है. रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट में करीब 2 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनने वाला विद्युत शवदाह गृह के जल्द पूरा होने की उम्मीद है.

मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि विद्युत शवदाह गृह का निर्माण दो महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

विद्युत शवदाह गृह के निर्माण हो जाने से जहां बरसात के दौरान शवों के अंतिम संस्कार में आसानी होगी. वहीं, कोविड संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार में कम समय लगेगा और संक्रमण फैलने का भी खतरा नहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details