उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली गिरने से कई घरों के विद्युत उपकरण फुंके, दो मवेशी भी मरे - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के बिंदुखत्ता गांव में बारिश और बिजली गिरने से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए हैं. एक ग्रामीण की गौशाला में बंधी 2 गायों की मौत भी हो गई है.

haldwani
बिजली गिरने से दो मवेशियों की भी हुई मौत

By

Published : Apr 30, 2021, 5:45 PM IST

हल्द्वानी: बीती देर रात बारिश के दौरान बिजली गिरने से हल्द्वानी के बिंदुखत्ता गांव कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए. वहीं, दो मवेशियों की मौत भी हो गई है.

जानाकारी के मुताबिक बीती देर रात हुई बारिश और बिजली गिरने से हल्द्वानी के बिंदुखत्ता गांव के कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरण फुंक गए. इसके अलावा इंदिरानगर प्रथम विकासपुरी के रहने वाले काश्तकार देवी दत्त चंदोला की गौशालाओं में बंधी 2 गायों की मौत हो गई. वहीं, काश्तकार के घर की दीवार पर दरार भी आ गई है.

ये भी पढ़ें: बढ़ते मामलों को देखते हुए कोटद्वार में बनेगा कोविड केयर सेंटर: हरक सिंह रावत

वहीं, पीड़ित ग्रामीण देवी दत्त चंदोला ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से घर के विद्युत बोर्ड और उपकरणों से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद पूरे घर की लाइट चली गई. वहीं, जब ग्रामीण ने गौशाला में जाकर देखा गया तो वहां भी उनकी 2 गायें मृत पड़ी हुई थीं. ग्रामीण ने बताया कि घर की दीवारों पर दरार भी आ गई है. वहीं, पीड़ित ग्रामीण ने प्रशासन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details