हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से आज विद्युत ट्रेन का संचालन विधिवत शुरू हो गया. कुमाऊं मंडल में टनकपुर रेलवे स्टेशन के बाद अब लालकुआं से भी इलेक्ट्रिक ट्रेन चलना प्रारंभ हो गया. शनिवार को लालकुआं से हावड़ा को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया गया. इसके साथ ही कुमाऊं में लालकुआं दूसरा रेलवे स्टेशन बन गया, जहां से विद्युत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है.
टनकपुर से भी त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया जाता है और अन्य पैसेंजर ट्रेन भी संचालित होती है. रेलवे ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा इज्जतनगर मंडल हरित ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के क्षेत्र में अग्रसर है. इसके निमित मंडल के कुल 1018.11 रूट किलोमीटर में से 795.76 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है.