लालकुआं विधानसभा सीट: चुनाव खर्च के मामले में हरीश रावत सबसे आगे, वीरेंद्र पुरी ने सबसे कम किया व्यय
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है. सबकी नजर 10 मार्च पर टिकी हुई है, क्योंकि 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम से होगा. लेकिन इस चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव का खर्च चुनाव आयोग के सामने रख दिया है. लालकुआं विधानसभा सीट पर खर्च के मामले में हरीश रावत सबसे आगे हैं.
चुनाव खर्च में मामले में हरीश रावत सबसे आगे.
By
Published : Feb 23, 2022, 11:01 AM IST
हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है, 10 मार्च को परिणाम आने हैं. लेकिन उससे पहले विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपना चुनावी खर्च चुनाव आयोग को दिया है. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत खर्च के मामले में सबसे ऊपर हैं, जबकि सबसे कम खर्च निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पुरी ने किया है.
चुनावी खर्च में हरीश रावत आगे:बात करें उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट लालकुआं की तो यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस से प्रत्याशी हैं, जिला निर्वाचन विभाग को दिए गए अपने खर्च में उन्होंने बताया है कि 12 फरवरी तक ₹ 20 लाख 5216 खर्च किए गए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट हैं, जिन्होंने ₹ 19 लाख 10,980 खर्च किए हैं, जबकि सबसे कम खर्चा निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पुरी किया है, जिन्होंने अपना चुनावी खर्च 22,760 रुपए दिखाया है.
तेरह प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत: लालकुआं विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों ने 12 फरवरी तक अपने चुनावी खर्चे को दिखाया है.
प्रत्याशी नाम
पार्टी
खर्च
हरीश रावत
कांग्रेस
20,05,216
मोहन सिंह बिष्ट
बीजेपी
19,10,980
चंद्रशेखर पांडे
आम आदमी पार्टी
6,88,489
बहादुर सिंह जंगी
भाकपा (माले)
1,30,896
कुंदन सिंह मेहता
निर्दलीय
7,99,130
मनोज पांडे
सपा
64,280
नवीन चंद्र पंत
निर्दलीय
40,203
पवन चौहान
निर्दलीय
7,02,395
पृथ्वी पाल सिंह रावत
बहुजन समाज पार्टी
2,31,455
राम सिंह
रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया
1,25,819
संध्या डालाकोटी
निर्दलीय
15,05,600
वीरेंद्र पुरी महाराज
निर्दलीय
22,760
यशपाल आर्य
निर्दलीय
1,38,600
इन सभी प्रत्याशियों द्वारा 12 फरवरी तक का चुनावी खर्चा इतना दिखाया गया है. जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों को अपलोड किया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए इस बार खर्च की सीमा बढ़ाई गई थी. निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार प्रत्याशियों के 40 लाख रुपए चुनावी खर्च निर्धारित किए गए थे.