उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोविड वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों को बहाना पड़ रहा पसीना - बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी न्यूज

बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में कोरोना वैक्सीन लगवाने आए बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

covid-19 Vaccination
covid-19 Vaccination

By

Published : Mar 3, 2021, 4:58 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र में लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, लेकिन बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगावाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है. क्योंकि बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में वैक्सीनेशन सेंटर तीसरी मंजिल पर बनाया गया है और तीसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट की कोई सुविधा नहीं है.

बुजुर्गों को बहाना पड़ रहा पसीना.

पढ़ें-रामनगर में 26 युवकों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सेना भर्ती में आए थे

बुजुर्ग सीढ़ियां चढ़कर जैसे-कैसे तीसरी मंजिल पर पहुंच रहे हैं. कुछ बुजुर्ग तो सांस रोग से पीड़ित हैं. ऐसे में सीढ़ियां चढ़ना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है. वैक्सीन लगवाने आए एक बुजुर्ग ने बताया कि वे बड़ी मुश्किल से तीसरी मंजिल पर पहुंचे, लेकिन वहां काफी भीड़ गई हुई थी. घंटों इंतजार के बाद भी वैक्सीन लगने की कोई गारंटी नहीं है. रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई उचित जानकारी भी नहीं मिल पा रही है.

इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं को देखते हुए अस्पताल के पहली मंजिल या दूसरे अस्पताल में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करने के लिए जगह की तलाश की जा रही है. बुजुर्गों के लिए जल्द नई जगह पर टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा. यही नहीं अगर कोई बुजुर्ग अस्पताल पहुंचता है तो वह मैन्युअल तौर पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद कोविड-19 वैक्सीन लगा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details