उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बीच सड़क पर सांडों की लड़ाई, कई लोगों की जान आफत में आई, देखिए वीडियो - सांड के हमले उत्तराखंड

Bull Fight Haldwani आवारा और छुट्टा जानवर कब व किसकी जान ले लें, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां सांडों की लड़ाई की वजह से एक बुजुर्ग महिला और युवक की जान जाते-जाते बची. इसके अलावा सांडों की लड़ाई की वजह से अफरा तफरी मची रही. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आया.

Bull Fight Haldwani
सांड की लड़ाई

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 8:53 PM IST

सांडों की लड़ाई से आफत में आई लोगों की जान

हल्द्वानीःउत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब तक दो सांड आपस में भिड़ गए. सांडों की लड़ाई की वजह से कई लोगों की जान हलक में आ गई. इतना ही नहीं सांड़ों की वजह से स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला और युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. वहींं, सांडों ने उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दी. सांडों की इस लड़ाई में लोगों ने भी बमुश्किल सड़क से भागकर अपनी जान बचाई.

सांडों की लड़ाई में आफत में आई महिला की जान

सांडों की लड़ाई से मची अफरा तफरीःहल्द्वानी शहर में इन दिनों लोग आवारा जानवरों के आतंक से आजिज आ चुके हैं. इन आवारा जानवरों की वजह से कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं तो कई लोग घायल भी हुए हैं. गुरुवार को नैनीताल रोड पर हल्द्वानी कोतवाली गेट के सामने दो सांड आपस में भिड़ गए. जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागता नजर आया.

सांडों की लड़ाई से मची अफरा तफरी

बुजुर्ग महिला और युवक घायलःसांडों की चपेट में स्कूटी सवार आ गए. जिसमें सवार बुजुर्ग महिला और युवक गिरकर चोटिल हो गए. गनीमत रही कि सांड ने उन्हें नहीं कुचला या वो वाहन के चपेट में नहीं आए. जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा कई लोग भी सांड के चपेट में आने से बच गए. खासकर बच्चे और महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया.

सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग घायल

पुलिसकर्मियों के छूटे पसीनेः वहीं, सांडों की लड़ाई को छुड़ाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के कई जवान बैरिकेड लेकर सांडों की लड़ाई को छुड़ाने लगे, लेकिन काफी देर तक सफलता नहीं मिली. काफी देर बाद कहीं जाकर पुलिस ने बैरिकेड के माध्यम से दोनों सांडों को अलग किया. तब जाकर लड़ाई खत्म हुई.

सांड़ों की लड़ाई छुड़ाने में पुलिस के छूटे पसीने

सड़क पर लगा जामःउधर, पुलिसकर्मियों और लोगों ने सांडों को भगा तो दिया, लेकिन वो फिर से भिड़ने के लिए आने की कोशिश करने लगे. ऐसे में दोनों सांडों को अलग-अलग दिशा में दूर तक खदेड़ा गया. जिसके बाद माहौल सामान्य हुआ. सांडों की इस लड़ाई के चलते नैनीताल हाईवे काफी देर तक बाधित रहा. हल्द्वानी शहर में वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, जाम को खुलवाने के लिए भी पुलिस को काफी पसीने बहाने पड़े.

सांडों को भगाने की कोशिश

लोगों का फूटा गुस्साः स्थानीय लोगों का कहना था कि हल्द्वानी नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जिस कारण कई हादसे हो रहे हैं. उनका कहना है कि नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का झुंड लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. आवारा जानवरों के चलते रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं, जहां इंसानों के साथ जानवरों की भी जान जा रही है.
ये भी पढ़ेंःरोंगटे खड़े कर देगा सांड के हमले का ये वीडियो, मासूम को बेरहमी से कुचला, बचाने वालों को भी नहीं बख्शा

Last Updated : Oct 5, 2023, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details