उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: तरबूज खाते-खाते नहर में गिरा अधेड़, मौत - Ramnagar crime news

रामनगर के नारायणपुर भूलिया गांव में एक 52 वर्ष के व्यक्ति की नहर में गिरने से मौत हो गई. वहीं अधेड़ की दामाद की मानें तो मौत के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

अधेड़ की मौत
अधेड़ की मौत

By

Published : May 23, 2020, 4:29 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:12 PM IST

रामनगर: नारायणपुर भुलिया गांव में एक अधेड़ व्यक्ति नहर में पैर फिसलने के कारण डूब गया. ऐसे मेंं परिजनों ने खोजबीन के दौरान आसपास के लोगों की मदद से अधेड़ को बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों द्वारा अधेड़ को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे किया मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद रामनगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने बताया कि बेड़ाझाल के पास नारायणपुर भूलिया गांव का रहने वाला चंद्रपाल (52) शनिवार सुबह अपने घर के बाहर नहर के किनारे बैठकर खरबूज खा रहा था. कुछ देर बाद परिजनोंं ने देखा कि व्यक्ति वहां पर नहीं है. परिजनों ने खोजबीन के दौरान अधेड़ को नहर में गिरा देखा. ऐसे में आसपास के लोगों की मदद से अधेड़ को बाहर निकाला गया. जिसके बाद परिजनों ने वृद्ध को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया.

अधेड़ की मौत

पढ़ें- लक्सर: सात साल का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरा गांव सील

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मौत के पीछे की वजहों की तलाश कर रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details