उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईवे पर कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, अस्पताल में मौत - old man dead accident haldwani

गौलापार के देवला तल्ला के पास तेज गति से जा रही एक कार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 11, 2020, 7:34 AM IST

हल्द्वानी: गौलापार के देवला तल्ला के पास तेज गति से जा रही एक कार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोग और परिवार वाले बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, 68 वर्षीय नवीन चंद्र लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त थे. वो साइकिल से गौलापार खेड़ा अपने गांव को जा रहे थे. इस दौरान हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वह कार से घिसटते हुए काफी दूर तक गए और कार के पहिए के नीचे आ गए. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पढ़ें-बिना ड्राइवर के बेकाबू ट्रक पेट्रोल पंप में जा घुसा, बड़ा हादसे होने से टला

काठगोदाम थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि आरोपी कार चालक घटना के बाद से मौके से फरार चल रहा है. आरोपी कार चालक की तलाश की जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details