हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा में बुजुर्ग दंपति ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए. अंगीठी की गैस लगने से दोनों बेहोश हो गए. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, दमुवाढूंगा निवासी वॉर्ड नंबर 35 के रहने वाले 63 वर्षीय किशन राम चन्याल देर रात खाना खाने के बाद अपने पत्नी रेवती देवी (60) के साथ कमरे में सोने चले गए. इस दौरान ठंड से बचने के लिए अंगीठी को कमरे में रख दिया. सुबह देर तक जब कमरा नहीं खुला तो परिजनों की चिंता बढ़ गई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड मौसमः 3 और 4 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की आशंका, चुनाव प्रचार पर पड़ेगा खलल
वहीं, परिजनों ने जब कमरा खोल कर देखा तो दोनों बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. आनन-फानन में परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक दंपति के दो बेटे हैं. जिसमें एक कारोबारी है. जबकि, दूसरा गंगोलीहाट में पटवारी है. बुजुर्ग दंपत्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.