रामनगर:सल्ट विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद उनकी सीट खाली हो गई थी. जिसपर अब उपचुनाव होना तय है. स्वर्गीय जीना के बड़े भाई महेश जीना ने सल्ट विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. रामनगर पहुंचे महेश जीना ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मेरे छोटे भाई सुरेंद्र सिंह जीना का जो सपना था मैं उन कार्य को सल्ट के लिए पूरा करूंगा.
महेश जीना ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह बड़े भाई स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना के अधूरे सपने को पूरे करेंगे. उनके भाई ने सल्ट विधानसभा के लिए कई सपने संजोए थे. उन्होंने कहा कि अपने भाई के सपनों को साकार करने के लिए वे भारतीय जनता पार्टी के सामने अपना पक्ष रखना चाहते हैं. अगर पार्टी उन्हें इस काबिल समझती है तो वे पार्टी के आभारी रहूेंगे.