रामनगर: नैनीताल के रामनगर में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने नशा और नशा तस्करों के खिलाफ बराबर अभियान चलाती रहती है. लेकिन इस कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रही है. पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 66 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें NDPS एक्ट के तहत 83 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.
रामनगर में पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला कर कार्रवाई करती रही है. बावजूद इसके नशे का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. आरोपी लगातार पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. लेकिन नशे के कारोबार पर नकेल नहीं लग पा रही है. अगर बात करें पिछले 3 सालों की तो पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पाई है. पुलिस छोटे कारोबारियों तक तो पहुंच जाती है, लेकिन जो इस काले कारोबार के मुख्य कर्ताधर्ता हैं उन तक नहीं पहुंच पाती. ऐसे में जब तक बड़े कारोबारी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, तब तक ये कारोबार ऐसे ही फलता फूलता रहेगा.