उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की वापसी! एक ही मेडिकल कॉलेज में MBBS की 8 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना का रफ्तार काफी कम हो गई है. हालांकि शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की आठ छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं.

Haldwani corona news
Haldwani corona news

By

Published : Aug 26, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 5:03 PM IST

हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है. सभी छात्राएं प्रथम वर्ष की है. कॉलेज प्रशासन में सभी कक्षाएं स्थगित कर दी है. पॉजिटिव मिली सभी छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

पॉजिटिव आई सभी छात्राओं को हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. वहीं बाकी के 125 छात्र-छात्राओं का भी सैंपल लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त से ही मेडिकल कॉलेज की क्लास शुरू हुई थी. सभी छात्राएं हाल ही में घर से वापस लौटी थीं. इसके बाद ही इनमें कोविड के लक्षण दिखे थे. इसीलिए उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

MBBS की 8 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव.

पढ़ें-वॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की घोषणा हवाई, टीके के लिए जद्दोजहद कर रहे लोग

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में आठ छात्राएं पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन भी गंभीर हो गया है. क्योंकि इसी महीने से कक्षा छह से 12 तक के स्कूल खोले गए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के मुताबिक रोस्टर प्लान किया जा रहा है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि स्कूलों और कॉलेजों में सैंपलिंग लगातार करवाई जाए. तभी यह पता चल पाएगा की कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे है. फिलहाल इस मामले को देखते हुए कंटेंटमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता नहीं है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details