हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है. सभी छात्राएं प्रथम वर्ष की है. कॉलेज प्रशासन में सभी कक्षाएं स्थगित कर दी है. पॉजिटिव मिली सभी छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
पॉजिटिव आई सभी छात्राओं को हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. वहीं बाकी के 125 छात्र-छात्राओं का भी सैंपल लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त से ही मेडिकल कॉलेज की क्लास शुरू हुई थी. सभी छात्राएं हाल ही में घर से वापस लौटी थीं. इसके बाद ही इनमें कोविड के लक्षण दिखे थे. इसीलिए उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.