हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते 8 संदिग्ध लोगों को हल्द्वानी के स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है. अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रश्मि पंत के मुताबिक भर्ती किए गए सभी लोग ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, इजराइल, बेल्जियम और स्पेन की यात्रा कर चुके हैं.
हल्द्वानी: कोरोना वायरस के 8 संदिग्ध मरीज क्वॉरंटाइन - corona virus patients in Haldwani
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते 8 संदिग्ध लोगों को हल्द्वानी के स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है.
8 संदिग्ध मरीज क्वॉरंटाइन
ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की खुले रहेंगे पेट्रोल पंप
जिला प्रशासन ने सभी 8 लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती करवाया है. सभी लोगों के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में अबतक 8 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.