हल्द्वानी: सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज 10 मई को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में सरकारी और निजी स्कूलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दोनों ही स्कूलों के अधिकारियों के पेंच कसे. साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिए.
धन सिंह रावत ने सभी निजी स्कूलों को निर्देशित किया है कि आरटीआई (शिक्षा का अधिकार) के तहत अपने यहां 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को एडमिशन होगा. इसके अलावा सभी स्कूलों को एक निर्धारित फीस लिए जाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा सभी निजी विद्यालयों को पास के एक गांव को गोद लेना होगा. इस तहत ये स्कूल उस गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा. इसके साथ ही उस गांव के बच्चों को कैसे अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए काम करना होगा.
पढ़ें-तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधाएं: चारधाम रूट पर तैनात होंगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात