रामनगर: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रामनगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अटल उत्कृष्ट विद्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब निर्धन बच्चे भी अच्छी और अंग्रेजी शिक्षा ले सकते हैं. वहीं, इस दौरान मंत्री ने हरेला महोत्सव से एक दिन पूर्व पौधारोपण भी किया.
उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे. प्रदेश में 190 उत्कृष्ट विद्यालय चयनित हैं, जिनमें शिक्षकों की तैनाती के लिए टीचरों की स्क्रीनिंग भी कर दी गई है.