उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी स्कूल हादसे के बाद जागा शिक्षा विभाग, तीन स्कूलों को जारी किया नोटिस - तीन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

हाल ही में टिहरी में हुए हादसे से शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है. विभाग ने निरीक्षण के दौरान कोटाबाग के तीन बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की बात कही है.

शिक्षा विभाग ने तीन स्कूलों को जारी किया नोटिस

By

Published : Aug 13, 2019, 6:53 PM IST

कालाढूंगी:नगर में कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल हैं, अभी हाल ही में हुए टिहरी के दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. ऐसे में शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विकास खंड कोटाबाग में बिना मान्यता के चल रहे तीन विद्यालयों को नोटिस जारी किया है. वहीं, इन स्कूलों में क्षमता से अधिक बच्चे पढ़ रहे थे.

शिक्षा विभाग ने तीन स्कूलों को जारी किया नोटिस.

बता दें कि कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत कई सरकारी, अर्धसरकारी और प्राइवेट स्कूल संचालित हो रहे हैं. वहीं, शिक्षा विभाग ने टिहरी घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए कोटाबाग ब्लॉक के तीन प्राइवेट स्कूलों को जो कि बिना मान्यता के और आरटीई के नियमों को दर किनार कर संचालित किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

इस मामले में उप शिक्षा अधिकारी अमित चंद्र का कहना है कि उनको निरीक्षण के दौरान पता चला कि कोटाबाग ब्लॉक में तीन विद्यालय ऐसे हैं, जिनका संचालन बिना मान्यता के किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने तीन विद्यालयों को नोटिस जारी कर तत्काल मान्यता लेने की बात कही है, मान्यता नहीं ली तो इन स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कोटाबाग क्षेत्र के कई छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. वहीं, इन स्कूलों के बिना मान्यता प्राप्त होने से उन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य भी अंधकार में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details