कालाढूंगी:नगर में कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल हैं, अभी हाल ही में हुए टिहरी के दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. ऐसे में शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विकास खंड कोटाबाग में बिना मान्यता के चल रहे तीन विद्यालयों को नोटिस जारी किया है. वहीं, इन स्कूलों में क्षमता से अधिक बच्चे पढ़ रहे थे.
बता दें कि कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत कई सरकारी, अर्धसरकारी और प्राइवेट स्कूल संचालित हो रहे हैं. वहीं, शिक्षा विभाग ने टिहरी घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए कोटाबाग ब्लॉक के तीन प्राइवेट स्कूलों को जो कि बिना मान्यता के और आरटीई के नियमों को दर किनार कर संचालित किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.