उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: लापरवाही करने पर नपेंगे शिक्षक, 419 शिक्षकों की लिस्ट तैयार - नैनीताल न्यूज

खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करने का मन बना रहा है. ऐसे 419 शिक्षकों पर विभाग की पैनी नजर है.

careless teachers
लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Dec 31, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 11:29 PM IST

नैनीतालःशिक्षा विभाग उन लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है, जिन शिक्षकों के बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा फल बेहद कम रहा है. ऐसे शिक्षक जो छात्रों की पढ़ाई के दौरान लापरवाही बरतते हैं. शिक्षा विभाग द्वारा कुमाऊं के 6 जिलों में करीब 419 ऐसे शिक्षक चिन्हित किए हैं, जिन्होंने छात्रों को पढ़ाई के दौरान लापरवाही बरतती और अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के छात्र फेल हुए. बोर्ड परीक्षाओं में कुमाऊं भर के स्कूलों में खराब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. बोर्ड ने सख्त निर्देश दिए हैं कि लापरवाह शिक्षकों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. जिसे देखते हुए कुमाऊं मंडल में करीब 419 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होनी है.


2018-19 में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्रों का रिजल्ट खराब होने पर 325 एलटी शिक्षक और 94 प्रवक्ता शामिल हैं.12वीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र, गणित और भौतिक विज्ञान का परीक्षाफल भी बीते साल के मुकाबले कम रहा. बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का मूल्यांकन करने पर कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में 325 एलटी शिक्षक व 94 प्रवक्ताओं का रिजल्ट सबसे खराब मिला था. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर सभी शिक्षकों को रिजल्ट में सुधार करने के भी निर्देश दिए थे. विभाग के आदेश के बाद भी हर साल बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे मुख्य विषयों में रिजल्ट अन्य विषयों के मुकाबले कम रहता है. इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय में 5% व विज्ञान में 3% रिजल्ट गिरा था.

पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार का वादा इस साल भी नहीं हुआ पूरा, बढ़ती जा रही बेरोजगारों की 'फौज'

मंडलीय प्रमुख निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 419 शिक्षकों के विषय पर रिजल्ट खराब रहा. जिस वजह से कार्रवाई की जानी है. इन 419 शिक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाएं और अपने विषय का रिजल्ट भी बेहतर करे.

Last Updated : Dec 31, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details