उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूकंप से हिली उत्तराखंड की धरती, भूगर्भ शास्त्रियों ने दी बड़ी चेतावनी - बागेश्वर भूंकप

उत्तराखंड के बागेश्वर समेत मध्य हिमालयी क्षेत्रों में देर रात 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Earthquake in Uttarakhand
भूकंप से हिली उत्तराखंड की धरती.

By

Published : Apr 2, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 6:08 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड एक बार फिर से भूंकप के झटकों से डोला है. बागेश्वर समेत मध्य हिमालयी क्षेत्रों में बीती देर रात भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का 3.2 मापी गई है. वहीं, भूकंप आने के बाद लोगों में डर का माहौल है.

भूकंप से हिली उत्तराखंड की धरती, भूगर्भ शास्त्रियों ने दी बड़ी चेतावनी

रुद्रप्रयाग समेत पिथौरागढ़, धारचूला क्षेत्र में आए भूकंप ने प्रदेश भर के भूगर्भ शास्त्रियों में हलचल मचा दी है. भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भूगर्भ शास्त्रियों की नजर है. भूकंप की गहराई जितनी ज्यादा होगी, भूकंप का असर उतना ही धरती पर कम होगा. देर रात आए भूकंप की गहराई 100 किलोमीटर के आसपास थी. जिससे कोई बड़ा खतरा नहीं होता है.

भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में लगातार भूकंप के झटके आते रहते हैं. ऐसे में उत्तराखंड को भूकंप से होने वाली दिक्कतों और उसके बचाव को लेकर सचेत रहना होगा. भूगर्भ शास्त्रियों की मानें तो प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आ सकता है. भूगर्भ शास्त्रियों का मानना है कि 150 से 200 साल के अंतर में हर बार एक बड़ा भूकंप आता है. क्योंकि, लंबी अवधि के दौरान टेक्टोनिक प्लेटों के स्थान बदलने से तनाव बनता है और धरती की सतह पर इस प्रतिक्रिया में चट्टानें फट जाती हैं. आज से करीब 150 साल पहले विनाशकारी भूकंप आया था और अब जिस तरह से बड़ी तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं. ऐसे में भूगर्भ शास्त्री अनुमान जता रहे हैं कि भविष्य में कोई बड़ा भूकंप आ सकता है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की तबीयत बिगड़ी, जेलर पर मारपीट का आरोप

वहीं, दबाव बढ़ने के बाद 2000 किलोमीटर लंबी हिमालय श्रंखला के हर 100 किलोमीटर के क्षेत्र में उच्च तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है. आज से करीब चार करोड़ साल पहले हिमालय आज जहां है, वहां से भारत करीब 5 हजार किलोमीटर दक्षिण में था और इन घटनाओं के बढ़ने की वजह से धीरे-धीरे एशिया और भारत निकट आ गए. इससे हिमालय का निर्माण हुआ. महादेशीय चट्टानों का खिसकना सालाना 2 सेंटीमीटर की गति से जारी है. आज भारतीय धरती एशिया की धरती पर दबाव डाल रही है. इसी दबाव की वजह से बड़े विनाशकारी भूकंप आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

भूकंप के जानकार प्रोफेसर सीसी पंत बताते हैं कि भूकंप के हल्के झटके धरती के लिए बेहद फायदे मंद होते हैं. क्योंकि, इनसे धरती के भीतर उपज रही अतिरिक्त एनर्जी निकलती रहती है. जिससे भूकंप खतरनाक साबित नहीं होते. मध्य हिमालयी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट 55 मिलीमीटर प्रति वर्ष की गति से तिब्बत की ओर खिसक रही है. इस कारण टेक्टोनिक प्लेट आपस में टकरा रही हैं और इन प्लेटों के टकराने से जो एनर्जी निकल रही है, वह भूकंप का कारण बन रही है. लिहाजा, इस दृष्टि से नेपाल का बंजाग क्षेत्र बेहद संवेदनशील है. वहां प्रतिदिन छोटे तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं और कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है.

जानकार बताते हैं कि भूकंप जितना धरती की सतह के करीब होगा उससे उतना ही अधिक नुकसान होगा. जैसा नेपाल के विनाशकारी भूकंप में देखने को मिला था. भूगर्भ के गर्त में छिपे राज को जानने वाले वैज्ञानिक बताते हैं कि साल 1905 में सबसे बड़ा भूकंप हिमाचल के कांगड़ा और साल 1934 में नेपाल बार्डर में आया था. जिसके बाद साल 1990 में उत्तरकाशी में 6.61 रिक्टर स्केल का बड़ा भूकंप आया.

ये भी पढ़ें:रामनगर में शुरू हुआ मोदी किचन, अब कोई भी गरीब नहीं रहेगा खाली पेट

इसके अलावा 1999 में चमोली क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन गंभीर बात यह थी कि इन भूकंपों की गहराई जमीन की सतह से 10 किलोमीटर से कम थी. जिस कारण उस समय भूकंप से काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में एक बार फिर भूगर्भ शास्त्री इसी तरह के भूकंप आने की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, उनका कहना है कि ये भूकंप कब, कहां और कितनी तीव्रता के होंगे? ये कहना मुश्किल है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details