उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाहन मालिकों को नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, ई-फिटनेस प्रोसेस शुरू

अब वाहन स्वामियों को फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए बार-बार आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. वाहन स्वामी अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. रामनगर में ई-फिटनेस सुविधा शुरू हो गई है.

रामनगर
ई-फिटनेस प्रोसेस शुरू

By

Published : Sep 30, 2020, 9:25 AM IST

रामनगर: अब गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए वाहन मालिकों को आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे. रामनगर में संभागीय परिवहन कार्यालय में ई-फिटनेस प्रोसेस शुरू कर दी गई है. इससे वाहनों की फिटनेस के लिए वाहन स्वामियों को स्मार्ट प्रोसेस के तहत गाड़ी के दस्तावेज कंप्लीट करने होंगे.

फिटनेस सर्टिकेट के लिए वाहन मालिकों को ऑनलाइन ही दस्तावेज जमा करने होंगे. प्रोसेस के तहत गाड़ी के दस्तावेज कंप्लीट करने होंगे और परिवहन विभाग के कर्मचारी सॉफ्टवेयर के जरिए वाहनों की फिटनेस कर तत्काल वाहन स्वामियों को सर्टिफिकेट दे देंगे.

वाहनों की ई-फिटनेस प्रोसेस शुरू

ये भी पढ़ें:असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट होंगे ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र

रामनगर आरटीओ विमल पांडे ने बताया कि ई-फिटनेस के जरिए अब लोगों को पूरी गाड़ी फिट होने पर ही दस्तावेज जमा करने होंगे. उसके बाद गाड़ियों की 5 फोटो और एक बार गाड़ी दिखाने के लिए आरटीओ कार्यालय आना पड़ेगा. दस्तावेज पूरे नहीं होने या त्रुटिपूर्ण होने पर कई बार वाहन स्वामियों को कार्यालय आना पड़ता था. लेकिन अब वो ऑनलाइन ही अपने दस्तावेज जमा कर देंगे. इससे वाहन स्वामियों को भी लाभ होगा और हम लोगों का समय भी बचेगा. ई-फिटनेस के माध्यम से न सिर्फ कार्य में पारदर्शिता आएगी, बल्कि सही वाहनों को ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल पाएगा और दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details