नैनीताल:द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. महिला ने विधायक के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है. याचिका में पीड़िता का कहना है कि विधायक महेश सिंह नेगी की पत्नी द्वारा उनके खिलाफ 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और ब्लैकमेल करने के झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि विधायक की पत्नी के द्वारा राजनीतिक पहुंच के चलते उनके खिलाफ देहरादून कोतवाली में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है और जब पीड़िता खुद मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली गई तो पुलिस ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया.
ऐसे में पीड़िता ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी द्वारा दायर की गई FIR को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में 1 सितंबर को सुनवाई होगी. वहीं, विधायक की पत्नी ने आरोप लगाए हैं पीड़िता ने उनके पति को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है और पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांग रही है.